चक्रव्यूह पर आधारित उत्तराखंडी पांडवाणी छाई

प्रताप नगर जलकूर घाटी महापंचायत की ओर से पौराणिक माघ मगोज मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।


रविवार को खैरी कलां स्थित दिन्याली देवी मंदिर परिसर में आयोजित मेले का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व नरेंद्र मोदी के पूर्व पर्यटन सलाहकार वीरेंद्र सिंह रावत, डॉ. धीरेंद्र रांगड़ प्रताप नगर के ब्लॉक प्रमुख दीपचंद रमोला ने संयुक्त रुप से किया। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, मदर मिरेकल स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर लोकप्रिय गढ़वाली अभिनेता विमल बहुगुणा ने चक्रव्यूह पर आधारित उत्तराखंडी पांडवाणी सोलो प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। लोक गायिका इंदु भट्ट व लोक गायक मनमोहन बधानी ने गढ़वंदन व भाग्यनि बो, मखमली घघरी गीत की मधुर प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। हंस नृत्य नाट्य कला मंच की ओर से गढ़वाली, कुमाऊंनी लोक नृत्य एवं लोक गीत की सुंदर प्रस्तुति देकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
सीमा रावत के संयोजन में पारंपरिक उत्तराखंडी वेशभूषा व ओखली, सेटा, सिलबट्टा, दंतड़ी के साथ प्रदर्शन चौफुला नृत्य प्रस्तुत किया। हास्य कवि नरेंद्र रयाल ने गढ़वाली कविता प्याज प्रस्तुत की इसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर गजेंद्र कंडियाल, चंद्रमोहन पोखरियाल, भगवान सिंह रांगड़, ऊषा भंडारी, हुक्म सिंह रावत, सूरत सिंह रांगड़, सुंदर कंडियाल, भोला सिंह रावत, धनसिंह रांगड़, किशन सिंह पंवार, महिपाल बिष्ट, मनोज गुप्ता, सुमित्रा पंवार, मदन शर्मा, यतेंद्र कंडियाल, शंभू प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।