चीन ने भारतीय युवक को वतन लौटने से रोका, पुलिस ने कैंसिल कराई फ्लाइट टिकट
कोरोना वायरस की वजह से होने वाली दिक्कतें तीर्थ नगरी में भी महसूस की जा रही हैं। चीन में रह रहा ऋषिकेश का एक युवक अपने घर नहीं आ पा रहा है। इससे उसके माता पिता भी चिंतित हैं। युवक चीन में योग प्रशिक्षक है। चीन पुलिस युवक को वापस नहीं आने दे रही है। युवक के माता पिता ने बेटे को भारत लाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगाई है।
 

गौरतलब है कि ऋषिकेश का रहने वाला उक्त युवक चीन में योग टीचर की नौकरी करता है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उसे चीन की पुलिस ने रोक लिया है। युवक के माता पिता ने बताया कि उनका बेटा चीन के हेनान प्रांत के नयांग में योग सिखाने का कार्य करता है। पिछले काफी समय से वह चीन में रह कर कार्य कर रहा है। वह भारत वापस आ रहा था, जिसके लिए उसने एयर टिकट बुक करवाया था।


चीन पुलिस ने रोका और टिकट कैंसिल करवा दिया



उन्होंने बताया कि वह जैसे ही एयर पोर्ट पंहुचा उसको चीन पुलिस ने रोक लिया और उसका टिकट कैंसिल करवा दिया। वहां की पुलिस ने युवक को वापस उसके चीन के क्वार्टर में छोड़ दिया। बेटे के वापस न आ पाने के कारण माता पिता काफी परेशान हैं। बेटे को सही सलामत वापस भारत लाने के लिए वे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पास पंहुचे। जहां उन्होंने अपने बेटे के बारे में सभी जानकारियां दीं। विधानसभा अध्यक्ष ने उनको आश्वासन देते हुए कहा है कि वे इसको लेकर प्रयास करेंगे।