तान्या ने जीती अवॉर्ड मानक प्रदर्शनी, प्रोजेक्ट प्रतियोगिता

दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के अंतिम दिन 20 विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई। इसमेें देहरादून जिले की तान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ढालवाला स्थित पुष्पा बढेरा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के अंतिम दिन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने किया। इस दौरान विस अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए माडलों का निरीक्षण भी किया और उनकी जमकर सराहना की। एससीईआरटी की निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलों से 191 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इसमें 189 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से 20 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए किया गया। इसमें निर्णायक की भूमिका में नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के डॉ. नवनीत कुमार, हिमानी गुलेरी, सदस्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के डॉ. एसके सिंह रहे।
मुख्य अतिथि ने शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त राइंका तपोवन के शिक्षक रामाश्रय सिंह, राइंका पिपलीधार डागर के शिक्षक किशोरी सिंह व राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त राइंका भैंसाकोट के शिक्षक अशोक कुमार बडोनी को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर एससीईआरटी के अपर निदेशक अजय नौटियाल, उपनिदेशक प्रदीप रावत, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, सीएल सुमन, दिनेश भारद्वाज, नागेंद्र पंत, आरजी गंगवार आदि उपस्थित रहे।