बद्री केदार सहयोग समिति के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को बालावाला स्थित वसुंधरा गार्डन में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को उन्होंने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी समेत कई अन्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। राज्य आंदोलनकारी स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे गैरसैंण के विकास की नई राह खुलेगी। समिति के अध्यक्ष राजपाल रावत ने कहा कि इससे पहाड़ पर पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर विद्या बंदुनि, लीला राणा, गोविंद सती, मधु सेमवाल, रोशनलाल थपलियाल, अजयपाल सिंह रावत, सुमित्रा जोशी, दरबान सिंह कोटवाल, इंदु धस्माना, यशोदा बंदुनि, गीता रावत समेत अन्य शामिल रहे।