उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 2020-21 सत्र से शुरू होगी सेमेस्टर प्रणाली

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नए सत्र 2020-21 में सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा। बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के सभागार में विद्या शाखा की बैठक में जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र में बीए और बीकॉम को छोड़ कर सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने को मंजूरी दे दी गई। 


 

कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यूजीसी के निर्देश हैं कि दूरस्थ शिक्षा या मुक्त विश्वविद्यालयों को भी सेमेस्टर प्रणाली से पाठ्यक्रम संचालित करने होंगे। इसी क्रम विश्वविद्यालय ने यह बैठक बुलाई गई। बैठक से पूर्व सभी शिक्षकों, समन्वयकों को उनके विषयों के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की बीओएस कराने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि एमएससी तथा एमए के सभी विषयों के साथ-साथ एमकॉम और अन्य सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को सेमेस्टर प्रणाली से संचालित किया जाएगा, जिससे विश्वविद्यालय पर कार्यभार अधिक तो होगा लेकिन शिक्षा में और गुणवत्ता आएगी। बीकॉम तथा बीए को सेमेस्टर से मुक्त इसलिए रखा गया है क्योंकि इनमें सर्वाधिक छात्र संख्या होती है और अधिकतर शिक्षार्थी सेना या अन्य सेवाओं में कार्यरत होते हैं जिन्हें वर्ष भर में दो बार परीक्षा के लिए अवकाश मिलने में दिक्कत हो सकती है। 

बैठक में अकादमिक निदेशक प्रो. आरसी मिश्र, मानवीय विद्याशाखा के निदेशक प्रो. एचपी शुक्ल, समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. गिरिजा पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत, कुलसचिव भरत सिंह, प्रवेश प्रभारी डॉ. एमएम जोशी, मुद्रण प्रभारी डॉ. देवेश मिश्र, एमपीडीडी प्रभारी डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. एचसी जोशी, भूपेन सिंह, उप कुलसचिव विमल कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।